12 Jan 2024

सेठ ने पूछा-शादी के लिए कितनी छुट्टी चाहिए, नौकर का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

नौकर- सेठ जी छुट्टी दे दो, गांव जाना है. सेठ जी- पर क्यों जाना है गांव? नौकर- गांव में मेरी शादी है इसलिए. सेठ जी- तो छुट्टी कितने दिनों की चाहिए? नौकर- सेठ जी, ये तो बहू का चेहरा देखने के बाद ही तय कर पाऊंगा.

टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए? भोलू- मैम, मुझे बर्ड फ्लू हो गया था. टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं. भोलू- आपने इंसान समझा ही कहां. रोज तो मुर्गा बनाती हो..

एक लड़की एक लड़के के साथ बैठी थी, दूसरे दिन दूसरे लड़के के साथ बैठी थी, तीसरे दिन तीसरे लड़के के साथ बैठी थी, इस कहानी से तुम्हें क्या शिक्षा मिलती है? यही कि लड़के बदल जाते हैं पर लड़कियां नहीं...

कंजूस बाप- (बेटे से) मेरी ख्वाहिश है कि तू बड़ा होकर वकील बने. बेटा- (हैरान होकर) पर क्यों? बाप- ताकि मेरा काला कोट तेरे काम आ जाए...

पत्नी- सुनिए, शादी पर आपकी दी अंगूठी कहीं खो गई? पति- ओह! आज मेरे कोट की जेब से भी 500 रुपये चोरी हो गए... पत्नी- (मुंह बनाते हुए) ये तो दोगुना नुकसान हो गया. पति- कोई बात नहीं, तुम्हारी अंगूठी मुझे मिल गई है. पत्नी- (हैरानी से) सच्ची... पर कहां मिली? पति- उसी जेब से जहां से मेरे 500 रुपये गायब हुए हैं.

डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है? बब्लू- टीचर के लिए. डॉक्टर- पर क्यों? बब्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं.

पत्नी- सुनो जी, तुम चुकंदर खाया करो. पति- पर क्यों? पत्नी- इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है. पति- अच्छा, अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है...