पत्नी का जवाब सुनकर पति को लगा जोर का झटका, पढ़िए मजेदार चुटकुले
पत्नी- जब मैं गाने लगती हूं तो आप बाहर क्यों
चले जाते हो?
पति- ताकि लोगों को भ्रम ना हो कि मैं तुम्हारा गला दबा रहा हूं.
पिंटू- तुम्हारी बेटी की सगाई को पूरे 2 साल हो गये हैं, विवाह में इतनी देरी क्यों?
चिंटू- दरअसल, लड़का एक वकील है, जैसे ही विवाह की तारीख पास आती है वह कोई ना कोई बहाना करके तारीख आगे बढ़ा देता है.
पति ने पत्नी से बड़े ही प्यार से कहा- काश तुम शक्कर होती, कभी तो मीठा बोलती...
पत्नी- काश तुम अदरक होते, कसम से जी भर के कूटती!!!
पत्नी का जवाब सुनकर पति बेहोश.
एक बार बस कंडक्टर ने चिंटू से पूछा- तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो, तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या?
चिंटू ने भी झन्नाटेदार जवाब दिया बोला- तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो, तुम्हारा बाप भिखारी है क्या?
लड़की वाले- जी आपका लड़का क्या करता है?
लड़के वाले- जी वो पायलट है.
लड़की वाले- जी कौन सी एयरलाइंस में पायलट है?
लड़के वाले- जी वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता है.
इसे सुनकर लड़की वालों का सिर चकरा गया!
दामाद- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा.
सास- ऐसा क्यों?
दामाद - मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं.
रोज कहते हैं कि ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं.
पापा- नालायक, तूने मम्मी से ऊंची आवाज में बात की.
बेटा- मुझे पता है पापा आपको जलन हो रही है.
पापा- नहीं, मुझे कैसी जलन.
बेटा- क्योंकि आप ऐसा नहीं कर सकते.