30 Dec 2023

जब लड़के ने बताई शादी के लिए अपनी पसंद, तो लड़की ने दिया ये मजेदार जवाब

लड़का- मैं उस लडकी से शादी करूंगा, जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो, घर को संवारकर रखती हो, आज्ञाकारी हो. लड़की- मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में हैं.

महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं. क्या करूं? डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए!

लड़की- सुन जानू, गूगल मेल होता है कि फीमेल लड़का- बेबी फीमेल होता है. लड़की- क्यों लड़का- क्योंकि अपना सेंटेन्स पूरा होने से पहले ही वो उसका सजेशन देना शुरू कर देता है.

एक कंजूस को बिजली का करंट लग गया बीवी- आप ठीक तो है ना कंजूस- फालतू की बात छोड़ मीटर देखकर बता यूनिट कितना बढ़ा.

लड़की का फोन आता है लड़के को लड़का- हां, कितने का रिचार्ज करवाऊं ? लड़की- तुम्हे क्या लगता है मैं हर बार रिचार्ज करवाने के लिए ही फोन करती हूं क्या? लड़का- तो ? लड़की- 2 ड्रेस दिलवा दे ना. 

पति- क्या तुम जानती हों दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है? पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं, जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है.

पड़ोसन- बहन, नया हार तो बहुत अच्छा है, कितने का पड़ा है. दूसरी महिला- ज्यादा नहीं, दो दिन की लड़ाई, एक दिन की भूख हड़ताल, 2 दिन का मौन व्रत और बस थोड़ा रोना धोना. फिर क्या पड़ोसन भी अपने पति से रूठ जाती है.