शीटू ने दिया टीटू को ऐसा मजेदार सुझाव, जानकर नहीं रुकेगी हंसी
टीटू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है
शीटू- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो
टीटू- क्यों?
शीटू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है
एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था,तभी उसके हाथ में धर्मपत्नी का ग्यारहवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आयानम्बरों के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ़कर अभी तक बेहोश है,लिखा था नेहा एकदम 'मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा' है.
डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं
आपकी फ्री में खोद दूंगा
मरीज की बात सुनकर डॉक्टर बेहोश हो गया.
मंटू - कल मैंने रॉकेट छोड़ा
तो सीधे सूरज से जा टकराया
घंटू - क्या बात कर रहा है?
फिर क्या हुआ?
मंटू - फिर क्या?
मेरी पिटाई हुई
घंटू - किसने मारा?
मंटू - सूरज की मम्मी ने...
सास - बहू, पड़ोस की सुषमा एक नंबर की झूठी है
उसकी बातों पर कभी विश्वास मत करना
वैसे तुमसे सुबह क्या कह रही थी?
बहू - कह रही थी कि आप बहुत भली औरत हैं
डॉक्टर - तुमने आने में देर कर दी
गप्पू - क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर - मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो
चिंटू - मिंटू जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है,
सारा घर हिल रहा है
मिंटू - ओए, चुपचाप जाके सो जा,
घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा
हम तो किरायेदार हैं