10 Mar 2024

जब सोनू ने पूछा रोने का कारण, तो बंटी ने दिया ये मजेदार जवाब 

एक बार बंटी को जोर-जोर से रोता हुआ देख सोनू ने उस से पूछा... सोनू- तुम क्यों रो रहे हो? बंटी- मेरे पड़ोसी रामू का हाथी मर गया है! सोनू- तो तुम क्यों रो रहे हो, क्या तुम उस हाथी से बहुत प्यार करते थे? बंटी- नहीं! सोनू- तो फिर तुम क्यों रो रहे हो? बंटी- मुझे उसकी कब्र खोदने का काम मिला है!

सोनू ने बंटी को थप्पड़ मारा... बंटी – ये तूने मज़ाक में मारा या सीरियस में सोनू – सीरियस में बंटी – फिर ठीक है, मजाक मुझे बिल्कुल पसंद नहीं

सोनू- तुम ऑपरेशन कराने से पहले ही क्यों भाग गए? बंटी- नर्स बार-बार कह रही थी, डरो मत कुछ नहीं होगा हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा… ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है. सोनू- तो इस में डरने की क्या बात है? सही तो कह रही थी! बंटी- अबे, वो मुझसे नहीं डॅाक्टर से कह रही थी!

सोनू और बंटी शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचोबीच जा रहे थे…. सोनू- हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं बंटी- अरे सीढ़ियां तो ठीक हैं, मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं कि हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं...

दो सहेलियां कई दिनों बाद मिलीं पहली- क्यों तेरे पति के तो सामने के दांत ही नहीं हैं दूसरी- क्या बताऊं बहन.. 2020 में शादी तय हुई तब कोविड था इसलिए ये मास्क लगाकर देखने आए थे. पहली- फिर शादी के समय नहीं देखा? दूसरी- तब (2020 ) कोरोना था, और  शादी के लिए  केवल दो घंटे की अनुमति मिली थी. अब तू ही बता इतने कम समय में मैं मेकअप करती या इनके दांत देखती?

सोनू और बंटी में एक बार बहस हुई. सोनू – मेरे दादा जी इतने अमीर, और भुलक्कड़ थे कि लाठी बिस्तर पर रखकर खुद कोने में सो जाते थे. बंटी – अबे ये तो कुछ भी नही. सोनू – कैसे? बंटी – मेरे दादा जी इतने अमीर, और भुलक्कड़ थे की पान चबा कर बिस्तर पर थूक देते और खुद खिड़की से नीचे कूद जाते थे.

एक आदमी ने कंडक्टर से पूछा - आप कितने घंटे बस में रहते हो? कंडक्टर- जी 24 घंटे  आदमी- वो कैसे? कंडक्टर- देखिए, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं