3 Feb 2024

जब औरत ने मांगी लाल मिर्च, दुकानदार ने कही ये मजेदार बात

सोनू दर्जी का काम करता था, वो दुकान जाने के लिए बस में चढ़ा, उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला- तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा... इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई...

गप्पू- पापा मुझे मैडम रोज मार लगाती हैं. पापा- तू डर मत बेटे, तू तो शेर का बच्चा है! गप्पू- मैडम भी यही कहती हैं. पापा- क्या? गप्पू- ना जाने किस जानवर की औलाद है कुछ पढ़ता ही नहीं!

बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड साथ में खाना खा रहे थे... बॉयफ्रेंड- सुनो जरा... गर्लफ्रेंड- चुप रहो, खाते टाइम बात नहीं करते हैं. बॉयफ्रेंड- ठीक है. गर्लफ्रेंड (खाने के बाद)- अब बोलो. बॉयफ्रेंड- तुम्हारी प्लेट में कॉकरोच था, अब और बनो मैडम.

औरत- भैया लाल मिर्च देना, दुकानदार चिल्लाया- अरे हरी मिर्च देना जरा औरत- पर भाईसाहब मैंने लाल मिर्च मांगी है, जल्दी मंगाइए... दुकानदार- अरे हरी मिर्च ला रे जल्दी, औरत (गुस्से में )- भैया मुझे लाल मिर्च लेनी है, आप बार बार हरी मिर्च क्यों चिल्ला रहे है, दुकानदार (मुस्कुराते हुए)- नाराज न होइए मैडम, लाल मिर्च ही दे रहा हूं, हरी तो नौकर का नाम है.

टीचर- मुहावरे का अर्थ बताओ 'सांप की दुम पर पैर रखना' स्टूडेंट- पत्नी को मायके जाने से रोकना. टीचर समझ नहीं पा रहे हैं कि इतनी गहरी जानकारी इसे कैसे हुई...

उसने मुझसे पूछा, चाहोगे मुझे कब तक? मैंने भी मुस्कुरा कर कह दिया- मेरी बीवी..को न पता चले तब तक.

गप्पू- पापा बुलेट दिला दो, पिता- पड़ोसन की लड़की को देख बस से जाती है.. गप्पू- यही तो देखा नहीं जाता