21 July 2024

स्टूडेंट का जवाब सुनकर टीचर को लगा जोर का झटका, पढ़िए मजेदार जोक्स

बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना संजू गुस्से में- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए मैनेजर- देखिये आप गुस्सा मत करिए, शांति से बात कीजिए संजू- ठीक है है बुलाओ शांति को, आज उसी से बात करूंगा

बेटा- मुझे शादी नहीं करनी! मुझे सभी औरतों से डर लगता है! पिता- कर ले बेटा! फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी

एक नए टीचर ने क्लास में पूछा- भारत के एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ ..? स्टूडेंट- सर, आलिया भट्ट.. टीचर- छड़ी लेकर .. यही सीखे हो ? दूसरा- ये तोतला है सर.. आर्यभट्ट बोल रहा है

लड़की डॉक्टर के पास गयी और बोली सुबह से चक्कर से आ रहे हैं डॉक्टर- तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, बिल्कुल घड़ी की तरह लड़की- अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ रख दिया है

जज- तुम्हे तलाक क्यों चाहिए? पति - जज साहब, मेरी पत्नी मुझ से लहसुन छिलवाती है, प्याज कटवाती है और बर्तन मंजवाती है जज- इसमें दिक्कत क्या है? लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छील जाएंगे, प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आंखें नहीं जलेगी बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ हो जाएंगे पति - समझ गया हजूर अर्जी वापस ही दे दो मेरी...

पापा- बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ? चिंटू- पापा 80% आये है पापा- लेकिन मार्कशीट पर तो सिर्फ 40% लिखा है? चिंटू- बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होने पर सीधे अकाउंट में आएंगे दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल

एक आदमी मुर्गे का फर्म चलाता था उसने किसी फौजी रिश्तेदार को दावत पर बुलाया रिश्तेदार दो मुर्गे खा गया फिर भी उसका पेट नहीं भरा उसकी नजर और मुर्गों पर थी रिश्तेदार (आंगन में एक बूढे मुर्गे को देखकर)- देखो, ये मुर्गा किस शान से लड़खड़ा रहा है आदमी (चिढ़कर)- शान क्यों न हों? इसके दो बेटे एक फौजी अधिकारी की सेवा जो कर चुके हैं...