12 August 2024

 स्टूडेंट का जवाब सुनकर टीचर क्यों हो गए बेहोश, वजह जानकर पेट पकड़कर हंसेंगे आप

चिंटू- तुम आज तक कभी किसी की शोक सभा में गए हो?
पिंटू- हां, एक बार गया था, लेकिन बहुत बेकार लोग थे.
चिंटू: क्यों.....????
पिंटू- मैं 3 घंटे बैठा रहा किसी ने मुझसे हंसकर बात तक नहीं की....

सिट्टू और किट्टू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे.
टीचर- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
सिट्टू- मैडम फिर आप कहोगी दोनों ने नक़ल की है.

चिंटू ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर- जी 24 घंटे
चिंटू- वो कैसे?
कंडक्टर- देखिये, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं.

संजू-मंजू रात को सड़क पर घूम रहे थे.
संजू-  बहुत गर्मी है यार...
मंजू- हां, दिन होता तो कहीं छांव में बैठ जाते.

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो? सोनू- जी, मंदिर चला जाता हूं. डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां? सोनू- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं, उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है...

टीचर: जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाये ?
पिंटू खड़ा हो गया …
टीचर: तुम बेवकूफ हो?
पिंटू: नहीं सर, आप अकेले खड़े थे ना तो मुझे अच्छा नहीं लगा …

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.