व्रत रखकर फंस गया रमेश, पढ़िए वायरल हो रहे मजेदार चुटकुले
रमेश ने शौक-शौक में व्रत रख लिया.
रमेश (पत्नी से)- देखो सूरज डूब चुका है, अब खाना खाते है.
पत्नी (रमेश से)- नहीं डूबा जी.
रमेश-देखो डूबा या नहीं
पत्नी-नहीं जी…
रमेश-लगता है ये मुझे साथ लेकर ही डूबेगा.
टीचर- बेटा, बताओ जान कैसे निकलती है? पप्पू- खिड़की से. टीचर- क्या मतलब? पप्पू- दीदी कल ही एक लड़के से कह रही थी- जान, खिड़की से निकल जाओ.
एक भिखारी रोज-रोज मांग कर खाते-खाते तंग आ गया था. एक दिन उसने भगवान से प्रार्थना की -'भगवान, मुझे खाने को ऐसा कुछ दे जो खाने पर भी खत्म न हो! भगवान बोले- 'ये ले बेटा, च्यूइंग गम!'
भोलू लड़की देखने गया भोलू- कितने तक पढि हो लड़की- B.A तक. भोलू ने मना कर दिया और बोला अबे, दो अक्षर पढ़ी है, वो भी उलटे...
एक दिन की बात है गप्पू अपने दोस्त के साथ सिनेमा हाल में फिल्म देखने गया फिल्म देखते-देखते बार बार टायलेट जाता बैठता फिर जाता उसके दोस्त को गुस्सा आ गया बोला- साले तुझे चैन नहीं है क्या जो बार बार जाता है? गप्पू धीरे से बोला- यार 'चैन' तो है पर खुल ही नहीं रही...
एक रात एक घर में चोर घुस आया. खटपट सुनकर मालिक की आंख खुल गई. मालिक- कौन है? चोर- म्याऊं. मालिक- कौन है? चोर- म्याऊं. मालिक- कौन है? चोर- अबे साले, बिल्ली हूं बिल्ली.!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.