By Aajtak.in

24 May 2023

Jokes In Hindi

पायलट समझकर लड़के से कर ली शादी, अंत में हुआ कुछ ऐसा..

शादी से पहले लड़के वालों ने लड़की वालों को बताया था कि-  'मेरा बेटा पायलट है'. बाद में पता चला कि वो शादियों में ड्रोन कैमरा उड़ाता है.

राजू- मैं रोज दोपहर तीन घंटे आराम करता हूं. दोस्त- ओह... तो तुम दोपहर को सो जाते हो? राजू-  नहीं... मेरी वाइफ सो जाती है.

Employee - हेलो बॉस, मुझे टेररिस्ट ने पकड़ लिया है, दोनों हाथ काट दिए, आंख फोड़ दी,  किडनी निकाल ली... Boss- देख ले…हो सके तो आजा, आज Audit है.

शक की इंतहा तो देखो... पत्नी- तुम्हारी शर्ट में तो एक भी बाल नहीं मिलता है. पति- हां तो क्या हुआ? पत्नी- मैं पूछती हूं कौन है वो गंजी.

पंडित जी- बालक,  तेरी कुंडली में बहुत धन है. सोनू- कुंडली का पैसा बैंक मै कैसे ट्रांसफर होगा....

चार दिन बिना नहाए रहो. फिर खोपड़ी खुजाने से भी स्नोफॉल होता है....( डैंड्रफ)