शालू का जवाब सुनकर उड़े सैम के होश, पढ़िए वायरल जोक्स
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?रामू- बर्ड फ्लू हो गया था मैडमटीचर- पर ये तो इंसानों को नहीं होता?गोलू- आप मुझे इंसान कहां समझती हो, रोज मुर्गा बनाती हो!
टीचर- तुमने कभी कोई अच्छा काम किया है?अमन- जी सर, एक बार किया हैटीचर- वो क्या था एक बुजुर्ग धीरे-धीरे अपने घर जा रहे थे, मैंने उसके पीछे कुत्ता लगा दिया
सैम- मैं उस लड़की से शादी करूंगा,जोआज्ञाकारी हो,सादगी से सारा घर का काम करती होशालू- शाम को मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है
एक भिखारी को 100 का नोट मिलावो एक बड़े होटल में जाकर बहुत सारा खाना ऑर्डर किया.जब बिल आया तो मैनेजर से कहा पैसे नहीं हैं.मैनेजर ने उसे पुलिस बुलाकर गिरफ्तार करा दियाभिखारी पुलिस को 100 का नोट देकर छूट गया.
बबलू- Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी और परिवार की चिंता रहती है....Online होते हीधर्म, समाज, राजनीति, देश, विश्वऔर पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताहोने लगती है
ये वो दौर है जनाबजहां इंसान गिर जाये तोहँसी निकल जाती है....और मोबाईल गिर जाये तोजान निकल जाती है
महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद मेंबातें करने लगे हैं! क्या करूँ?डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने कामौका दीजिए!