शिष्य ने पत्नी को लेकर पूछा ऐसा सवाल, जवाब सुन रह जाएंगे दंग
शिष्य – गुरुजी, ऐसी पत्नी को क्या कहते हैंजो गोरी हो, लंबी हो, सुन्दर हो, होशियार हो,पति को समझती होकभी झगड़ा नहीं करती होगुरुजी – उसे मन का वहम कहते हैंबेटा... मन का वहम..
चिंटू (अपनी मम्मी से)- मां खुशखबरी है,
हम दो से तीन हो गये हैं…
मां- बधाई हो बेटा, क्या हुआ है
बेटा या बेटी ?
चिंटू – ना बेटा और ना बेटी,
मैने दूसरी शादी कर ली है.
चेला- बाबा, दाहिने हाथ में खुजलाहट है.
बाबा- वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं.
चेला- दाएं पैर में भी खुजलाहट है.
बाबा- यात्रा योग बन रहा.
चेला- पेट पर भी खुजलाहट है.
बाबा- उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी.
चेला- गर्दन पर भी खुजलाहट है.
बाबा- दूर हट, तुझे खुजली की बीमारी है..
शादी के 5 साल बाद...
वैलेंटाइन डे के दिन पति-पत्नी के लिए सफेद गुलाब लाया.
पत्नी- ये क्या सफेद गुलाब?
वैलेंटाइन पर तो रेड रोज देते हैं ना??
पति- अब जिंदगी में प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है..
मास्टर जी- तुमने कभी कोई नेक काम किया है?
मीटू- हां सर, किया है.
मास्टर- कौन सा?
मीटू- एक बार एक बुजुर्ग महिला आराम से घर जा रही थी, मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया, जल्दी घर पहुंच गई.
मास्टर जी रह गए दंग.
पत्नी- आपको मेरी सुंदरताज्यादा अच्छी लगती है यामेरे संस्कार…पति- मुझे तो तेरी ये मजाककरने की आदत बहुत अच्छीलगती है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.