टीटू ने किराए को लेकर कही ऐसी बात कि जानकर छूट जाएगी हंसी
टीटू - स्टेशन जाने का कितना लोगे?
रिक्शावाला - 50
टीटू- 20 ले लो...
रिक्शावाला - 20 में कौन ले जाएगा?
टीटू- तुम पीछे बैठो हम ले जाएंगे.
मम्मी : पेपर कैसा था?बेटा : पतला सा था, सफेद रंग का.मम्मी : मेरा मतलब है कि पेपर कैसा हुआ?बेटा : फिफ्टी- फिफ्टी.मम्मी : मैं समझी नहीं?बेटा : जो पेपर मे लिखा था वह मेरी समझ में नहीं आया.लेकिन मैंने जो कॉपी में लिखा है, वह जांचने वाले की समझ में नहीं आएगा.
गोलू: भाई मुझे हाथ देखना आता है.
मोलू: अच्छा मेरा देख जरा.
गोलू: तुम्हारी हस्तरेखा बताती है कि तुम्हारे घर के नीचे बहुत धन है.
मोलू: ठीक कहा गोलू मेरे घर के नीचे बैंक की ब्रांच है...
बस स्टैंड पर खड़ी पड़ोस की लड़की से फिल्मी स्टाइल में चिंटू बोला.
चिंटू: प...प...प...प्रिया...तेरी आंखों में मुझे मेरी पत्नी नजर आ रही है.
लड़की- थप्पड़ लगाकर बोली सूरत देखी है?
पप्पू: नहीं, बस एक बार अहमदाबाद तक गया हूं...
मास्टर जी- गजल और भाषण में क्या अंतर होता है?पिंटू- अपनों का हर शब्द गजल होता है, और दूसरों का हर शब्द भाषणपिंटू की बात सुनकर मास्टर जी को घर की याद आ गई.
पिंटू ने एक लड़की को प्रपोज किया, तो लड़की ने पिंटू को खूब पीटा.
चप्पल से पीटा, लाठी से पीटा, और बहुत घसीट-घसीट के पीटा.
पिंटू उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला, 'तो फिर इंकार समझा जाए.
चिंटू- पापा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं?
पापा- नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा?
चिंटू- क्योंकि पापा मैं कहीं भी जाता हूं, तो सब यही कहते हैं 'हे भगवान फिर आ गया'.