जब महिला ने बाबा से पूछा- पति की लंबी उम्र के लिए व्रत, मिला ये मजेदार जवाब
गप्पू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो...
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है.
गप्पू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी...
एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई...कहा - तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है.पत्नी - कौन सा फायदा?पति - मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.
महिला- बाबा, कोई ऐसा व्रत बताइए, जिससे पति की उम्र लंबी हो...?
बाबा- आप हफ्ते में चार दिन मौन व्रत रखा करो...!
लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था
तभी आंटी बाहर आईं
आंटी- क्यों खड़े हो ?
लड़का- ऐसे ही
आंटी- बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढ़ो-लिखो करियर सेट कर लो
लड़का- आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही, करियर क्या खाक सेट करूंगा...
लड़का शादी के लिए लड़की देखने गयाउसने सोचा क्यों न लड़की से अंग्रेजी में बात करूं?उसने लड़की से पूछा- इंग्लिश चलेगी ना?लड़की- जी प्याज और नमकीन साथ हो तो देशी भी चलेगीलड़के को लगा झटका!
पत्नी- तुम मुझे कितना प्यार करते हो...?
पति- 72 फीसदी मेरी जान...
पत्नी- 100 फीसदी क्यों नहीं करते हो...?
पति- पगली... लग्जरी चीजों पर 28 फीसदी जीएसटी भी तो लगता है ना...!
दोस्त- तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला?गप्पू- तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट की थी, इसलिए निकाला...दोस्त- चेन चांदी की थी क्या?गप्पू- नहीं साइकिल की...!!!