By Aajtak.in
31 May 2023
Jokes In Hindi
गोलू की भैंस ने दिया अंडा... जानकर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी
बंटी- तुमने नेट कौन-सा लगवाया है
टोनू- बीएसएनएल का
बंटी- मंथली क्या देते हो? टोनू- गालियां..
राजू- तेरा इतिहास का पेपर कैसा बना?
गोलू- बहुत बुरा..
उन लोगों ने मेरे जन्म से भी पहले के प्रश्न पूछ रखे थे..
बंटी के पैर में चोट लग गई, वह हॉस्पिटल जाता है..
डॉक्टर- इसमें तो 10 टांके लगेंगे...
बंटी- डॉक्टर साहब टांके लगवाने हैं... कढ़ाई नहीं करवानी !!
राजू 15 मिनट में ही पेपर छोड़ कर जाने लगा.
टीचर- क्या हुआ, पेपर नहीं आता क्या?
राजू- वो बात नहीं है… मैं जिसके भरोसे आया था वो खुद मुझसे पूछ रहा है.
गोलू- आज मेरी भैंस ने अंडा दिया..
सोनू- भैंस कब से अंडा देने लगी..
गोलू- ये मेरा स्टाइल हैं... मैंने अपनी मुर्गी का नाम भैंस रखा है..
टीचर- बताओ, मंकी को हिंदी में क्या कहते हैं? टोनू- बंदर!
टीचर- किताब में से देखकर बोला ना…..
टोनू- नहीं सर, कसम से मैंने तो आपको देखकर बोला...
ये भी देखें
Jokes in Hindi: व्रत रखकर फंस गया रमेश! पढ़िए मजेदार चुटकुले
बच्चों को सोच समझकर दें ज्ञान वरना हो सकता है ऐसा हाल, पढ़ें वायरल चुटकुले
आखिर क्या है पत्नी का दुखड़ा? जानकर लोट-पोट हो जाएंगे आप!
मिठाई दुकानदार की समझदारी पर लोट-पोट हो हंसेंगे आप, पढ़िए वायरल चुटकुले