14 March 2025

सूरज पर पहुंचा राजू का रॉकेट, फिर क्या हुआ उसका हाल...पढ़िए मजेदार जोक्स

राजू- कल मैंने रॉकेट छोड़ा तो सीधे सूरज से जा टकराया,
वीरू- क्या बात कर रहा है? फिर क्या हुआ?
राजू- फिर क्या? मेरी पिटाई हुई.
वीरू- किसने मारा?
राजू- सूरज की मम्मी ने...

मोहन तुम भीख क्यों मांगते हो, यह बुरा काम है.
भिखारी- क्या आपने भीख मांगी है?
मोहन- नहीं.
भिखारी- तो ये बताइए कि आपको कैसे पता चला कि यह बुरा काम है?

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली,
अजी सुनते हो?
पति- बोलो! क्या हुआ?
पत्नी- मुझे सपना आया कि
आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो
पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लो.

पत्नी ने मायके से पति को फोन किया...
पत्नी- जी कैसे हैं आप?
पति - ठीक हूं.
पत्नी- मेरी याद आती है तो क्या करते हैं आप?
पति- तुम्हारी फेवरिट आइसक्रीम खा लेता हूं...

लड़की- मैं तुम्हारे लिए चिंगारी पे चल सकती हूं,
नदी में कूद सकती हूं.
लड़का- लव यू जानू.
क्या तुम मुझे अभी मिलने आ सकती हो?
लड़की- पागल हो क्या इतनी धूप में...

संटू - भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है
बंटू - अरे जाता हूं
लेकिन लोग मुझे मार के बाहर निकाल देते हैं
संटू - क्यों भाई?
कौन से स्कूल जाता है?
बंटू - कन्या पाठशाला.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.