एक बार एक दादा-दादी ने जवानी के दिनों को याद करने का फैसला किया.
दादा फूल लेकर वहीं पहुंचे जहां वह दादी के साथ मिला करते थे,
वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द हो गया, दादी नहीं आईं.
घर जाकर बोले- तुम आईं क्यों नहीं?
दादी शर्माते हुए- मम्मी ने आने नहीं दिया.