28 July 2024

भोलू की बात सुनकर उड़े गोलू के होश, पढ़िए वायरल जोक्स 

गोलू- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है? भोलू- कल मैं अपनी बीवी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था गोलू- आंख क्यों सूजा? भोलू-केक पर लिख दिया 'Happy Birthday समस्या'. लेकिन मेरी बीवी का नाम तपस्या है.

लड़की का पिता-मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी
अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे.
संजू-इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं.

पापा- बेटा तुम चाहे पास हो या फेल मैं तुम्हें बाइक जरूर दिलाऊंगा.
बेटा- थैंक्स पापा, आप बहुत अच्छे हैं.
पापा- पास हो गए तो कॉलेज जाने के लिए और फेल हो गए तो दूध बेचने के लिए.

पीने के बाद मैनेजर बॉस से-
सर, आप ऑफिस में शादीशुदा पुरूषों को ही क्यों रखते हैं.
बॉस- क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती हैं और घर जाने की जल्दी भी नही होती.

एक बार एक दादा-दादी ने जवानी के दिनों को याद करने का फैसला किया. दादा फूल लेकर वहीं पहुंचे जहां वह दादी के साथ मिला करते थे, वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द हो गया, दादी नहीं आईं. घर जाकर बोले- तुम आईं क्यों नहीं? दादी शर्माते हुए- मम्मी ने आने नहीं दिया.

मामा- अच्छा बेटा, ये बताओ - 'मास्टर को अंग्रेजी में क्या कहते हैं'...? भांजा- GST मामा- अबे पागल है क्या...? भांजा- अरे मामा, GST मतलब 'Government School Teacher'.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.