21 April 2025

पड़ोसन ने बताया काढ़ा पीने के फायदे...पढ़ें धमाकेदार चुटकुले!

पड़ोसन- बहन काढ़ा से तुम्हारी इम्युनिटी कितनी बढ़ी...?
बहन, इम्युनिटी तो बहुत बढ़ी है.
पहले लड़ाई में 5 मिनट में सांस फूल जाती थी.
अब तो घंटे आराम से लड़ लेत हैं...!

शौंटी- कल रात मुझे एक आदमी ने चाकू दिखाकर लूट लिया. मौंटी- लेकिन तेरे पास तो पिस्तौल होती है ना ? शौंटी- उसे मैंने छुपा लिया था, वरना वह उसे भी लूट लेता.

गर्लफ्रेंड- बाबू! मेरे दोनों पैर टूट गए
बॉयफ्रेंड- ओह नो, कैसे बेबी?
गर्लफ्रेंड- मैं छत से नीचे गिर गई
बॉयफ्रेंड- लेकिन तुम को पापा की परी हो,
उड़ जाती

दो दोस्त आपस में बात करते हुए… रामू- मैं कभी ईट का जवाब पत्थर से नहीं देता, श्यामू- क्यों ? रामू- क्यों कि पत्थर खोजने में बहुत समय लग जाता है…

एक शराबी ने वकील से पूछा - मैं शासकीय ठेके से दारू लाकर पीऊं और अगर पत्नी मुझे रोके तो क्या उसे शासकीय कार्य में बाधा डालने के लिए सजा हो सकती है...? वकील ने उसे गले लगाकर कहा - ऐसा आइडिया तुम्हारे पास आया कहां से...!

मुझे कुछ लोगों की एक बात बिलकुल पसंद नहीं... जब पत्नी ने एकबार कह दिया कि... वो पांच मिनट में तैयार हो जाएगी तो... उसे 'हर आधे घंटे में' रिमाइंड कराने की क्या जरूरत है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.