29 May 2024

गर्लफ्रेंड बनाने के लिए क्या लगता है? पढ़ें ठहाकेदार चुटकुले...

 चिंटू ने से पूछा ऐसा सवाल, मिंटू ने पकड़ लिया अपना सिर...   गर्लफ्रेंड बनाने के लिए क्या-क्या लगता है?? आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेन कार्ड या ATM...

पुरानी फिल्मों में जहर बहुत ही घटिया क्वालिटी का होता था, एक बोतल पी लेने के बाद भी हीरोईन पूरा गाना गा लेती थी.

TV सीरियल में एक्ट्रेस की जिंदगी में भूचाल आ जाए,
पति मर जाए किडनैप हो जाए लेकिन
मेकअप 24 घंटे एकदम परफेक्ट होता है.

अच्छे लोगों का जन्म धरती पर बार बार नहीं होता इसलिए मेरी कद्र किया करो, क्योंकि हर एक दोस्त कमीना होता है...

छोटी हाईट की छोरियों को भी बड़ा फायदा रहता है,
25 साल की होने के बाद भी रिश्तेदार पैसे दे जाते हैं...
ले बेटी कुरकुरे खा लेना.

इतनी भयानक गर्मी है साला 'जल' जाएंगे, अब किसी का यार क्यों नहीं हंस रहा.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.