16 May 2024

जब चिंटू के पास आया पुराने दोस्त का फोन, पढ़ें वायरल चुटकुले

चिंटू-अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा. मिंटू-मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है. चिंटू- नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो.

पहला दोस्त- यार मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि तूने मुझे अपने घर बुलाकर इतनी बढ़िया दावत दी. दूसरा दोस्त-ये तो मेरा फर्ज था दोस्त पहला दोस्त-मुझे एक चीज समझ नहीं आई यह तेरा कुत्ता मुझे देखकर भौंक क्यों रहा है.. दूसरा दोस्त-लगता है इसने अपनी प्लेट पहचान ली है...इससे पहले कि ये काटे जल्दी से खिसक ले.

एक पुराने दोस्त का फोन आता है
चिंटू- वाह यार बहुत दिनों बाद याद किया
दोस्त-नहीं यार गलती से लग गया.

लड़का जैसे ही कॉलेज में पहुंचा,
खुशी के मारे उछलने लगा
दोस्त – क्या हुआ इतना खुश कैसे है?
लड़का – आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की……
दोस्त – वाह भाई क्या बात हुई?
लड़का –मैं बैठा था, लड़की बोली उठो ये लेडीज़ सीट है.

पहला दोस्त- यार बता I am going to toilet का क्या मतलब होता है.
दूसरा दोस्त- मैं शौचालय जा रहा हूं.
पहला दोस्त- ऐसे कैसे जाएगा... पहले इसका मतलब बता कर जा. जिससे भी पूछता हूं सबको शौचालय जाना होता है.

एक दोस्त दूसरे दोस्त से- गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया..
अब गाड़ी को आगे नहीं ले जा सकते
दूसरा दोस्त- कोई बात नहीं..
गाड़ी को रिवर्स गियर में लगाओ, घर वापस चलते हैं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.