image

06 August 2024

image

मॉर्निंग वॉक ना करने का टीटू ने बनाया ऐसा बहाना, जानकर हंस पड़ेंगे आप

टीटू (अपने दोस्त से)- मैं सुबह जल्दी उठकर कभी घूमने नहीं जाता, क्योंकि  जब धरती स्वयं घूम रही है तो फिर मैं क्यों कष्ट करूं!

लड़की (अकड़ दिखाते हुए) लोग मरते हैं मुझ पर! मंटू- क्यों, तुम सरकारी अस्पताल का बिस्तर हो क्या..

ATM खराब पड़ा था मेरे दिमाग में एक शरारत सूझी मैं ATM के सामने जाकर खड़ा हो गया, 15 मिनट बाद मेरे पीछे 25 लोग खड़े हो गए, फिर मैं चुपचाप वहां से निकल गया.

टीचर- जोरदार बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं.
इस वाक्य का भविष्यकाल बताओ.
चोलू- अब लाइट जाएगी.

गांव की एक औरत ने तेजी से आ रही बस को रोका... ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा और पूछा - कहां जाना है? औरत बोली - जाना कहीं नहीं है. बच्चा रो रहा है जरा पों पों बजा दो, चुप हो जाएगा.

गोलू-लगभग सभी शादीशुदा जोड़ियों ने 'कपल फोटो' अपने स्टेटसपर डाल रखी हैं. भोलू- नहीं रे, सभी नहीं लगाती... गोलू- कौन नहीं लगाता? भोलू- जिनके पति गंजे हैं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.