15 July 2025

टीटू ने पूछा- तेरे घर से हमेशा हंसने की आवाज आती है... राज जान लोटपोट हो हंसेंगे आप!

टीटू तेरे घर से हमेशा हंसने की आवाज़ आती है,
इतनी खुशी का राज़ क्या है?
शीटू- मेरी बीवी मुझे जूते मारती है,
लग जाये तो वो हंसती है,
नहीं लगे तो मैं हंसता हूं! !

पापा- शराब , सिगरेट , लड़कियां ये सब तुम्हारे
दुश्मन हैं.
बेटा- पापा जो अपने दुश्मनों से डर जाये वो
मर्द नहीं.
फिर क्या था दे चप्पल पे चप्पल...

शराबी- एटीएम में पैसे हैं क्या?
गार्ड- हां हैं.
शराबी- निकाल लूं?
गार्ड- हां, निकाल लो
शराबी- लाओ, पेंचकस है क्या, आज सारा कैश निकाल लूंगा.
गार्ड बेहोश...

शौंटी- पापा मुझे DJ खरीदकर दो. पापा- नहीं दूंगा... तू DJ बजाकर लोगों को तंग करेगा. शौंटी- नहीं पापा, मैं किसी को तंग नही करूंगा, जब सब सो जाएंगे मैं तभी बजाया करूंगा. पापा शौंटी को गुस्से से घूरते हुए...

पति- वैक्सीन लगवा ली? पत्नी- हां लगवा ली... पति- फेसबुक पर तो फोटो अपलोड करी नहीं तुमने... पत्नी- फोटो तो खींच ली है....  पर जब 30 साल वालों की बारी आएगी, तब अपलोड करूंगी!!

पत्नी- 'रईस' देखने चले? पति- मैं उस 'काबिल' नहीं.. पत्नी- तो ‘'काबिल' चले? पति- मैं उतना 'रईस' नहीं.. बाद में घर में बच्चों ने 'दंगल' देखा!!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.