24 July 2025

सिर दर्द से छुटकारा पाने का शीटू ने बताया अनोखा उपाय, पेट पकड़ कर हंसेंगे आप!

टीटू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है.
शीटू- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो.
टीटू- क्यों? 
शीटू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है !!!

मम्मी- रिक्शेवाले का बेटा IAS बन गया और ड्राइवर का बेटा इंजीनियर... तू क्यों नहीं पढ़ता?
बच्चा- मम्मी आप भी कामवाली बन जाओ और पापा को ड्राइवर बना दो, मैं भी IAS बन जाऊंगा !!

जीने के है चार दिन' गाना सुनने के बाद, लड़का- रिचार्ज मैंने 84 दिन का करा लिया है, अब मैं क्या करूं..!

ट्रैफिक सिग्नल पर बॉयफ्रेंड बोला- मुझे तुम्हारी आंखों में सारा संसार नजर आता है...
पास में रुके बिना हेलमेट वाले एक बाइक सवार ने कहा- अपनी गर्लफ्रेंड की आंखों में देखकर बताओ कि अगले चौराहे पर ट्रैफिक वाला तो नहीं..!

पति मैसेज किया- आज रात डिनर पर मेरे साथ कुछ दोस्त आ रहे हैं, अच्छा सा खाना बनाना. पत्नी का कोई जवाब नहीं आया. पति ने दूसरा मैसेज किया- मेरी सैलरी ज्यादा हो गई है, अगले महीने तुम्हें सोने की अंगूठी लाकर दूंगा.  पत्नी का रिप्लाई- ओ माय गॉड, सच्ची..... पति- नहीं, वो तो मैं चेक कर रहा था कि मेरा पहला मैसेज मिला या नहीं !!!

मोटू- क्या हुआ,उदास क्यों बैठे हो?
पतलू- अरे भाई, आपकी भाभी ने नाक कटवा दी.
मोटू- वो कैसे?
पतलू- हम दोनों टॉयलेट फिल्म देखने गए थे, ट्रैफिक के कराण थोड़ा लेट हो गए,
वे सारे मोहल्ले में कहती फिर रही है कि मैं और पतिदेव टॉयलेट गये थे, लेट हो गए तो थोड़ी सी निकल गई..!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.