image

22 December 2024

image

जब पुलिस ने काटा महिला का चलान, वजह जान ठहाके लगाएंगे आप...

3 38
image

पति- जब तुम्हारे पास ड्राइविंग लाइसेंस था, तो तुम्हारा चलान क्यों कटा? 
पत्नी- उसमें मेरी फोटो अच्छी नहीं थी, इसलिए पुलिसवालों को दिखाया ही नहीं.

image
3 38
image
image

महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूं?
डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए!

3 38
image

पत्नी अपनी सहेली से- पति से ज्यादा इज्जत, तो मुझे उसकी अलमारी के कपड़े देते हैं.
जब भी खोलती हूं दो- तीन तो पैरों पर ही गिर जाते हैं.

गप्पू उदास बैठा था.
भोलू- क्या हुआ, क्यों उदास बैठे हो?
गप्पू- अरे यार पूछ मत, शादी से पहले मैंने भगवान से मांगा था कि अच्छी 'पकाने' वाली देना.
लेकिन, जल्दबाजी में 'खाना' बोलना ही भूल गया था.

टप्पू अपनी बीमार दादी को मोहल्ले के डॉक्टर के पास दिखाने ले गया...
डॉक्टर- मुंह खोलो दादी...
दादी- तुम्हारी बीवी रोज शाम को तुम्हारे पड़ोसी से मिलती है...!
बस इससे ज्यादा मेरा मुंह मत खुलवाना...!!! सह नहीं पाओगे

मरीज डॉक्टर के पास इलाज कराने गया डॉक्टर- मैंने तुम्हें बिल्कुल ठीक कर दिया  मरीज - हां, आपकी दवा ने कमाल कर दिया डॉक्टर- मुझे कुछ तो इनाम दो  मरीज- बाबू जी मैं तो गरीब आदमी हूं  कब्र खोदता हूं कहिए तो आपकी फ्री में खोद दूंगा.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.