जब पिता ने मिंकू को पकड़ा रंगे हाथ, फिर हुआ कुछ ऐसा...कि हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
पिता-कहां हो बेटे? मिंकू-मंदिर आया हूं. एग्जाम नजदीक हैं, सोचा पूजा- पाठ शुरू कर दूं.आप कहां हो? पिता-ठेके पे... तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं, एक हाफ मेरा भी ले लेनामिंकू के उड़े होश!
सत्तू- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है?
बिट्टू- बिजली विभाग.
सत्तू- वो कैसे?
बिट्टू- हाथ लगाकर देखो, पता चल जाएगा.
पत्नी- अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है… उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति- क्यों रोकूं? उसने मुझे रोका था क्या?
एक आदमी अपने मैरिज सर्टिफिकेट को घूरकर देख रहा था... पत्नी- इतने ध्यान से क्या देख रहे हो...? पति- बस इसकी एक्सपायरी डेट देख रहा हूं...
पत्नी- अजी सुनते हो, इस बार गर्मियों की छुट्टियों में हम कहां चलेंगे...?
पति (रोमांटिक अंदाज में गुनगुनाते हुए) - जहां गम भी ना हो,
आंसू भी ना हो, बस प्यार ही प्यार पले...
पत्नी - देखो जी ऐसा तो बिलकुल नहीं हो सकता.
मैं तो साथ चलूंगी ही चलूंगी...!!!
गटरू- पापा मुझे DJ खरीदकर दो.
पापा- नहीं दूंगा... तू DJ बजाकर लोगों को तंग करेगा.
गटरू- नहीं पापा, मैं किसी को तंग नही करूंगा, जब सब सो जाएंगे मैं तभी बजाया करूंगा..!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.