21 Oct 2024

जब पत्नी ने पति से की बेटे की शिकायत तो मिला ये धमाकेदार जवाब 

पत्नी- सुनो जी, लड़का बहुत पैसे उड़ाने लगा है, जहां भी छुपाती हूं खोज लेता है पति- नालायक की किताब में रख दे, एग्जाम तक नहीं ढूंढ पाएगा…!

सोनू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया...! सोनू उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया...! सोनू फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया...! सोनू रोते- रोते बोला - धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा...!

टीचर- अगर कोई छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जाए तो क्या होगा? स्टूडेंट- टन, टन की आवाज आएगी टीचर- क्यों? स्टूडेंट- क्योंकि गाना है ना "ये दुनिया पित्तल दी"

मरीज- डॉक्टर साहब पर्चे में ये पहली दवा कौन सी है? डॉक्टर- ये दवा नहीं है, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था कि चल रहा है या नहीं....

सोनू - मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं?
मां- बेटा इतनी आसानी से थोड़ी मिल जाएगा किसी को तू
सोनू बोला- कसम से आज पहली बार
देवता वाली फीलिंग आ रही है

लड़की- मैं शादी के बाद तुम्हारे सब दुख बांट लूंगी लड़का- पर मैं दुखी कहां हूं लड़की- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.