22 June 2024

पापा ने बाइक दिलवाने से किया इनकार, बेटे का जवाब सुन लोटपोट हो जाएंगे आप

राजू- पापा मुझे बाइक दिला दो.
पापा- शर्मा जी की बेटी को देखा है? रोज बस से आना जाना करती है.
राजू- हां, यही तो देखा नहीं जाता, बहुत बुरा लगता है...

गोलू- कल रात देर से घर पहुंचा तो पत्नी ने परदे फाड़ दिए.
मोलू- अच्छा ही हुआ, तुम बच गए .
गोलू- घर के नहीं, मेरे कान के परदे फाड़ दिए.

पिंकू-मम्मी, मुझे स्कूल से निकाल दिया है.
मम्मी-क्यों?
पिंकू-मैंने एक मच्छर मारा था.
मम्मी-इतनी सी बात पर निकाल दिया.
पिंकू-मच्छर टीचर के गाल पर बैठा था.

नई नवेली पत्नी- सुनो, तलाक चाहिए...दूसरी शादी करनी है.
पति - लेकिन क्यों ?
पत्नी- हमारी शादी की फोटोज को कम लाइक्स मिले हैं.

एक मच्छर परेशान बैठा था.
दूसरे ने पूछा- भाई क्या हुआ तुझे?
पहला बोला- यार गजब हो रहा है
चूहेदानी में चूहा, साबुनदानी में साबुन.
लेकिन मच्छरदानी में आदमी क्यों सो रहा है?

पति अचानक से पत्नी को सुनाने लगा  
लोगों ने पूछा क्या हुआ भाई?
पति बोला- इसने मेरी चाय में ताबीज डाला है, मुझे वश में करने के लिए. मुझे मेरी मां से दूर करना चाहती है.
बीवी गुस्से में बोली- वो ताबीज नहीं टी बैग है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.