image

08 June 2024

image

दादी को फुटबॉल क्यों गिफ्ट करना चाहता था मिंटू? पढ़ें मजेदार चुटकुले

3 38
image

मास्टर जी- बताओ, ताजमहल किसने बनाया था?
चिंटू- मिस्त्री ने.
मास्टर जी- अरे बेवकूफ किसने बनवाया था?
चिंटू- तो फिर ठेकेदार ने बनवाया होगा.

image
3 38
image
image

पत्नी पति से- सुनते हो, पड़ोस की पिंकी को मैथ्स में 100 में से 99 नंबर मिले हैं.. पति- अच्छा, तो 1 नंबर कहां गया? पत्नी: अपना बेटा ले के आया है!!

3 38
image

एक व्यक्ति ने रामू से पूछा-सैमसंग शॉप के बाहर
काम करने वाले गार्ड को क्या कह कर बुलाते हैं?
रामू- गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी.

भोलू– पापा, ये पुलिस लाठी चार्ज करते समय कौन से चार्जर से लाठी चार्ज करती है?

पापा-मेरा बेटा मुझे ज्यादा प्यार करता है.
मम्मी-नहीं, मुझे ज्यादा प्यार करता है.
पापा-अच्छा,चलो बेटे को चुपके से कंकड़ मारते हैं,
वो डरकर जिसका नाम लेगा उसी से वह ज्यादा प्यार करता है.
जैसे ही कंकड़ मारा बेटा चिल्लाया- कौन है बेवकूफ,
बाहर आ तेरी खबर लेता हूं.

पापा- मिंटू, दादी को जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दोगे? मिंटू-मैं तो दादी को फुटबॉल दूंगा. पापा- लेकिन, दादी इस उम्र में फुटबॉल का क्या करेंगी? मिंटू- उन्होंने भी तो मेरे जन्मदिन पर मुझे भागवत गीता दी थी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.