By Aajtak.in

24June 2023

Jokes In Hindi

बेटी की बुराई कर रहा था दामाद, सास ने ऐसे लगाई मजेदार फटकार

दामाद अपनी सास से- आपकी बेटी में कोई बात ढंग की नहीं है. सास- हां , बेटा मालूम है तभी तो कोई ढंग का लड़का नहीं मिला.

लड़की- तुम्हारा शिक्षण क्या है ? हिंदी में बताओ. लड़का- नेत्र चाय नेत्र लड़की- अब, ये क्या है? लड़का- आई टी आई. लड़की कोमा में.

पति बालकनी में खड़ा-खड़ा मस्ती से गा रहा था.. “पंछी बनूं उड़ता फिरूं मस्त गगन में.. आज में आजाद हूं दुनिया के चमन में..” रसोई में से बीवी की आवाज़ आई: “घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है.”

राजू, डॉक्टर से- क्या आप बिना दर्द किये भी दांत निकाल लेते हो? डॉक्टर- नहीं तो. राजू- मैं तो निकाल लेता हूं. डॉक्टर- वो कैसे? राजू - ही ही ही ही ही ही हा हा.

टीचर – कल स्कूल क्यूँ नहीं आया? छात्र - मेरी तबीयत ठीक नहीं थी. टीचर- अच्छा..! तो कल डाक्टर की दवाई वाली पर्ची ले कर आना. छात्र- मैं तो झाड़ फूंक करने वाले बाबा के पास गया था, उसने जो भभूत दी है वो लेकर आऊं.