29 October 2024

 जब डॉक्टर ने गप्पू को दी व्यायाम करने की सलाह, कही ये मजेदार जवाब

गप्पू पहली बार हवाई जहाज में गया
जैसे ही हवाई जहाज उड़ने को हुआ
एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस आई
एयरहोस्टेस - कृपया सभी लोग
अपनी अपनी बेल्ट बांध लें
गप्पू- पर मैडम मैं तो पजामा
पहन के आया हूं मैं क्या करूं?

लड़का- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है? लड़की- लोग समय के साथ बदल जाते हैं,पर तुम नहीं बदले लड़का- वो कैसे? लड़की- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो...

चिंटू और उसकी पत्नी की मैरिज एनिवर्सरी थी, इसलिए पिंटू ने उन्हें फोन किया
चिंटू घर पर नहीं था उनकी नौकरानी ने फोन उठाया...
पिंटू- हैलो, चिंटू है?
नौकरानी- नहीं, वो लोग बाहर गए हैं, उनकी मैरिज अननेसेसरी है न

डॉक्टर- आपके तीन दांत कैसे टूट गए?
मरीज- पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी
डॉक्टर- तो खाने से इनकार कर देते
मरीज- जी, वही तो किया था....

डॉक्टर- अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोजाना व्यायाम किया करो
गप्पू- जी मैं रोजाना क्रिकेट और फुटबाल खेलता हूं!
डॉक्टर- कितनी देर खेलते हो?
गप्पू- जब तक मोबाइल की बैटरी खत्म नहीं हो जाती

अजय- क्या तुम्हें पता है कि गर्मी आने की अधिकारिक घोषणा कैसे होती है?
विजय- कैसे?
अजय- जब टीवी पर ठंडा तेल का ऐड आने लगे तो समझो गर्मी आ गई है

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.