16 December 2024

जब राजू से पूछा- इतिहास का पेपर कैसा हुआ ? जवाब सुनकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

राजू- तेरा इतिहास का पेपर कैसा हुआ?
वीरू- बहुत बुरा, सारे सवाल मेरे जन्म से पहले के पूछे थे.

शिक्षक- सबसे ज्यादा नकल कहां पर होती है?
छात्र- व्हाट्सएप पर सर.
शिक्षक- शाबाश... 100 में से 100 नंबर.

चिंटू- अगर कोई गलती हो जाए तो पता है क्या करना चाहिए?
पिंटू- क्या...?
चिंटू- शांति से बैठकर सोचना चाहिए कि नाम किसका लगाना है...

गोलू- यार मेरे पापा दिन प्रतिदिन, KBC के अमिताभ बच्चन बनते जा रहे हैं. मोलू- वह कैसे? गोलू- उनसे जब भी पैसे मांगो कहते हैं, क्या करोगे इतनी धनराशि का?

पिता- बेटा 5 के बाद क्या आता है? बेटा- 6 और 7 पापा. पिता- शाबाश बेटा, बहुत इंटेलीजेंट है, अच्छा 6, 7 के बाद? बेटा- 8, 9, 10 पिता- और उसके बाद? बेटा- गुलाम, बेगम और बादशाह. पिता हैरान!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.