पत्नी को English सिखाना पड़ा भारी... पढ़िए मजेदार चुटकुले
गोलू पत्नी को English सिखा रहा था.
दोपहर में पत्नी बोली, 'Dinner लो जी'
पति- अरे, ये Dinner नहीं Lunch है.
पत्नी- ये रात का बचा हुआ खाना है.
दिमाग मत दौड़ा, रोटी चरले.
भिखारी- 5 रुपए का सवाल है बाबा ! लल्लू- पूछो, शायद मुझे आता हो. भिखारी- बेहोश…
राजू के हाथ में नया फोन था वीरू बोला- नया फोन कब खरीदा? राजू- नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है! वीरू- गर्लफ्रेंड का फोन क्यूं ले आया? राजू- रोज कहती थी, मेरा फोन नहीं उठाते..! आज मौका मिला, तो उठा लाया!!
पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए… पापा- वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ, बेटा- आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिये ना, दे..चप्पल..पे..चप्पल
एक लड़के ने हलवाई की दुकान पर आधा किलो जलेबी लेकर खाई
और बिना पैसे दिए जाने लगा..
दुकानदार- अरे जलेबी के पैसे तो दिए जा.
लड़का- पैसे तो है नहीं.
इस पर दूकानदार ने लड़के की भरपूर पिटाई की.
पिटने के बाद लड़का उठा और हाथ पैर झाड़ते हुए बोला-
इसी भाव पर एक किलो और तौल दे.
मिंटू- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही क्यों भाग गए ? मिंटू- नर्स बार बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है! मिंटू- तो इसमें डरने वाली कौन सी बात थी? चिंटू- साले, वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी !
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.