प्लबंर- नल ठिक हो गया, लेबर चार्ज 800 रूपए इंजीनियर- 1 घंटे कि इतनी फिस तो मेरी भी नहीं है. प्लबंर- सर जब में इंजीनियर था, तो मेरी भी नहीं थी.
गप्पू- सच्चा दोस्त तो वही है जिसे देखकर पत्नी बोले- आ गया कमीना, मेरे पति को बिगाड़ रखा है.
आज सुबह जब हिचकी आई तो बालकनी से पड़ोसन बोली- मैं तो यही हुं फिर यह कौन मरी जा रही है तुम्हारी याद में.
Instagram पर वही लड़के, दिनभर उछल कूद करते हैं, जिन्हें कोई Girlfriend नहीं मिलती.
पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए–एक काम ढंग से नहीं होता, पुदीना के बदले धनिया ले आए, तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए बेटा- पापा चलो इक्कठे ही चलते है. पिता- क्यों? बेटा- मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है.
मायके से पत्नी का फोन- क्या तुम मुझे याद करते हो? पति- पगली याद करना इतना आसान होता, तो हम हमारी क्लास के टॉपर न होते.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.