15 November 2023

 जब बॉस ने पूछा- छुट्टी क्यों चाहिए? कर्मचारी का ये जवाब सुनकर बोलती हुई बंद

बॉस - छुट्टी क्यों चाहिए तुम्हें?
एम्प्लॉयी - सर लेकर देखनी है... कैसी लगती है?

एक आदमी छोटा जूता पहनकर जा रहा था...
गोलू- अंकल जी ये जूता कहां से लिया है?
आदमी ने चिढ़ते हुए बोला- पेड़ से तोड़ा है.
मोलू तोड़ना ही था तो दो महीने बाद तोड़ते, कुछ बड़ा तो हो जाता.

एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था…
पड़ोसी- तो बेटा अब आगे क्या सोचा है?
स्टूडेंट- बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा.

टीचर - बच्‍चों, महान व्यक्ति वह होता है, जो हमेशा दूसरों की मदद करे.

महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूं?
डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए!

अपने बदन को निहारकर देहाती पत्नी अपने पति से बोली...
पत्नी- पहले मेरी कमर पेप्सी की बोतल की तरह थी, सुसराल में आकर बुरा हाल हो गया...
पति-अब भी तुम्हारी कमर पेप्सी की बोतल की तरह है
फर्क इतना है कि वह बोतल अब 300ml की नहीं, बल्कि 2 लीटर की है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.