15 August 2024

पहले अंडा आया या मुर्गी? मिक्कू का जवाब सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप

टीटू- पहले क्या आया… अंडा या मुर्गी? मीकू- सबसे पहले तो चखना आया फिर अंडा और बाद में मुर्गी आई फिर 1 बीयर और पानी की बोतल सबसे लास्ट में बिल आया!

टीचर- कल मैंने तुम्हें गाय पर लेख लिखने को कहा था, लिखकर क्यों नहीं लाया?
गप्पू- क्या करूं मैम, जैसे ही मैंने गाय पर पेन रखा, तो वो भाग गई...!

शिक्षक- 5 और 5 कितने होते हैं? 
बिट्टू- 12 होते हैं.
शिक्षक- 10 होते हैं... नालायक 
बिट्टू- हम दिलदार घर से हैं सर....
2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं.

नई-नई शादी हुई... पति सुबह अपनी पत्नी पर पानी डाल देता है... पत्नी- पानी क्यों डाला? पति- तुम्हारी मां ने कहा था, मेरी बेटी फूलों जैसी है, उसे मुरझाने मत देना, फूल को पानी तो चाहिए न!

पति और पत्नी एक कुएं के पास गए,
जहां सिक्का डालने से मन की मुराद पूरी हो जाती थी.
पहले पति ने सिक्का डाला, फिर पत्नी
जैसे ही सिक्का डालने गई तो 
पैर फिसल गया और वो कुएं में गिर गई.
पति की आंखों में आंसू आ गए,
ऊपर देखते हुए बोला - हे भगवान, 
इतनी जल्दी सुन ली.

पत्नी- जरा किचन से नमक लेते आना.
पति- यहां तो कहीं नमक नहीं है.
पत्नी- तुम तो हो ही अंधे, कामचोर.
एक काम ढंग से नहीं कर सकते,
मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेगा...इसलिए पहले ही ले आई थी.