10 October 2024

जब पुलिस ने पूछा- दारू पीकर गाड़ी क्यों चलाई? तो गप्पू ने दिया ये मजेदार जवाब

गप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था, अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी  पुलिस- बाहर निकल  गप्पू- माफ कर दो दरोगा जी  पुलिस- दारू पीकर गाड़ी चलाता है, मुंह खोल  गप्पू- अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे

जीजा- साली जी, मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी
साली- अरे जीजा जी, समझदार औरत आपसे कभी शादी नहीं कर सकती
जीजा जी- बस मुझे यही साबित करना था तुम्हारी दीदी समझदार नहीं है
साली की बोलती हो गई बंद

पिताजी डांटते हुए बोले- राजू तुम्हें फूल तोड़ लाने को कहा था और तुम पूरी डाली तोड़ लाए, 
जल्दी बोलो क्यों? 
राजू- पिताजी, वहां लिखा था कि फूल तोड़ना मना है, इसलिए मैं डाली सहित तोड़ लाया

चिंटू जंगल से जा रहा था... अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया
भालू- अभी मुझे भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता

डॉक्टर- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है, ये लो नींद की गोलियां  पत्नी- उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर  डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए हैं!

सप्पू- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है?
गप्पू- बिजली विभाग
सप्पू- वो कैसे? 
गप्पू- हाथ लगाकर देख ,पता चल जाएगा

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.