By Aajtak.in

27 July 2023

Jokes In Hindi

डॉक्टर-मरीज की ये बातचीत कर देगी लोटपोट, पढ़ें वायरल जोक्स

खुश रहेंगे तो आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुल कर हंसते हैं, वो एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.

भिखारी:  भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं राहगीर: तीन दिन से भूखा है तो एक रुपये का क्या करेगा..? भिखारी: वजन तोलूंगा कितना घटा है..!!

पत्नी:- आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार…? पति:- मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है. 

बबलू: तू स्कूल क्यों नही जाता? डबलू: कई बार गया अंकल वो वापिस भगा देते है. बबलू -क्यों ? डबलू- कहते हैं भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में.

बीवी:-अजी सुनते हो... खुशनसीब को इंग्लिश में क्या कहते हैं? पति:-अनमैरिड

डॉक्टर (मरीज़ से) – अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे… मरीज़ – साहब मैं तो बहुत ही गरीब आदमी हूं, कब्र खोदता हूं, आपकी फ्री में खोद दूंगा…!