फिल्म देखने के चक्कर में पति-पत्नी के बीच हुई ऐसी लड़ाई, जानकर हंस पड़ेंगे आप
शराबी- ATM में पैसे हैं क्या? गार्ड- हां हैं. शराबी- निकाल लूं? गार्ड- हां, निकाल लो शराबी- लाओ, पेंचकस है क्या, आज सारा कैश निकाल लूंगा. गार्ड बेहोश.
मंटू चेकअप करवाने डॉक्टर के पास गया. डॉक्टर बोला-आपकी एक किडनी फ़ैल हो गई है. यह सुनकर मंटू रोने लगा फिर बोला- ये तो बता दीजे कि मेरी किडनी आखिर कितने नंबर से फेल हुई?
टीटू तेरे घर से हमेशा हंसने की आवाज़ आती है, इतनी खुशी का राज़ क्या है? शीटू- मेरी बीवी मुझे जूते मारती है, लग जाये तो वो हंसती है, नहीं लगे तो मैं हंसता हूं.
गर्लफ्रेंड- लड़के के गले लगकर बोली...कुछ ऐसा कहो कि मेरा दिल जोर से धड़क जाए लड़का- ऐसे ही खड़ी रह चुपचाप...पीछे तेरा बाप खड़ा है!
पत्नी- 'RAEES' देखने चले? पति- मैं उस 'KAABIL' नहीं.. पत्नी- तो ‘'KAABIL' देखने चलें? पति- मैं उतना 'RAEES' नहीं.. बाद में घर में बच्चों ने 'DANGAL' देखा.
मरीज- डॉक्टर में हर बात तुरंत भूल जाता हूं? कोई दवाई दीजिए ! डॉक्टर -एक काम करो, पहले आप मुझे फीस दे दो, कहीं तुम दवाई लेने के बाद मेरी फीस भी भूल गए तो.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.