15 October 2024

क्या होता है Electronic Divorce? जानकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

बब्लू- बीवी अगर पति को फेसबुक पर ब्लॉक कर दें
तो उसे क्या कहेंगे?
डब्लू- ब्लॉक कर दिया.
बब्लू- अबे नहीं... उसे कहेंगे Electronic Divorce.

एक अंग्रेजी ट्यूशन वाले ने विज्ञापन दिया...
सिर्फ एक महीने में फटाफट अंग्रेजी बोलना सीखें, महिलाओं के लिए 50% की छूट.
सुनील: महिलाओं के लिए 50% की छूट क्यों ?
ट्यूशन सर: महिलाओं को फटाफट बोलना तो आता ही है, उन्हें केवल अंग्रेजी सिखानी होती है.

एक बुजुर्ग व्यक्ति - बेटा कैसे हो? बच्चा- ठीक हूं. बुजुर्ग- पढ़ाई कैसी चल रही है? बच्चा- बिल्कुल आपकी जिंदगी की तरह. बुजुर्ग- मतलब? बच्चा- भगवान भरोसे!

टीचर- कल मैं सूरज पर पढ़ाऊंगी
कोई भी क्लास मिस मत करना...
राजू- मैं नहीं आ पाऊंगा मैम
टीचर- क्यों?
राजू- मेरी मम्मी इतने दूर नहीं जाने देंगी.
टीचर रह गई हैरान.

पत्नी चिल्लाकर बोली- आज शाम को जल्दी घर आ जाना पति- क्यों कुछ खास है क्या? पत्नी- मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं पति- मेरा दिमाग मत खाओ, मैं व्यस्त हूं, कौन-कौन आ रहा है? पत्नी- मेरी दोनों छोटी बहनें. पति- तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार पक्का समय से आ जाऊंगा.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.