पिता ने पूछा- 5 के बाद क्या आता है? बेटे का जवाब जानकर आपको आएगी हंसी
बाप- बेटा 5 के बाद क्या आता है?
बेटा- 6 और 7
बाप- शाबाश बेटा , मेरा बच्चा तो बहुत इंटेलिजेंट है.
अच्छा तो 6, 7 के बाद क्या आयेगा?
बेटा- 8, 9, 10….
बाप खुश होकर- और उसके बाद?
बेटा- उसके बाद गुलाम, बेगम और बादशाह...
सब्जीवाला- भैया, मैडम जी अंग्रेजी मीडियम से पढ़ी हैं क्या?पति- आश्चर्यचकित होते हुए - हां लेकिन तुम्हें कैसे पता?सब्जीवाला- क्योंकि मैडम टमाटर नीचे और कद्दू उसके ऊपर रख रही हैं...
पिंटू-भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है.
दोस्त-अरे जाता हूं, लेकिन लोग मुझे मार के बाहर निकाल देते हैं
पिंटू- क्यों भाई? कौन से स्कूल जाता है?
दोस्त- कन्या पाठशाला…
चिंटू- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
पिंकी- लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले,
रमेश- वह कैसे?
लड़की- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो...
टीचर- अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए, तो तुम क्या करोगे...?
छात्र- एक-दो घंटे देखेंगे, अगर कोई ले जाता है तो ठीक है वरना स्टाफ रूम में रख देंगे...
बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना,
पिंटू- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये,
मैनेजर- देखिए आप गुस्सा मत कीजिए,
शांति से बात कीजिए..
पिंटू- ठीक है बुलाओ शांति को, आज उसी से बात करूंगा .
बैंक मैनेजर ने पकड़ लिया सिर...
एक आदमी भागता हुआ पुलिस के पास पहुंचा, और बोला- मेरे दोस्त के साथ बहुत बड़ा हादसा हो गया.
पुलिस- क्या हुआ तुम्हारे दोस्त के साथ?
आदमी- वो मेरी बीवी के साथ भाग गया...