गलती होने पर क्या करना चाहिए? चिंटू का जवाब जानकर आएगी हंसी
भिखारी- भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं...
राहगीर- तीन दिन से भूखा है तो एक रुपये का क्या करेगा?
भिखारी- वजन देखना है कि कितना घटा...
सेल्समेन – सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
छोटू – नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते. आज पाउडर लगा देंगे, तो कल परफ्यूम मांगेगा, सेल्समेन बेहोश...
मां ने घबराकर बेटे को फोन लगाया और कहा-
बेटा जल्दी से घर आजा, बहू को पैरालिसिस का अटैक आया है.
उसका मुंह टेढ़ा, आंखें ऊपर और गर्दन घूमी हुई है.
बेटा बोला - रहने दे मां, तू घबरा मत, वो सेल्फी ले रही है...
चिंटू- अगर कोई गलती हो जाए तो पता है क्या करना चाहिए?
पिंटू- क्या...?
चिंटू- शांति से बैठकर सोचना चाहिए कि नाम किसका लगाना है..
गप्पू – मम्मी एडमिशन फॉर्म में आईडेंटिफिकेशन मार्क क्या लिखूं?
मम्मी – हाथ में मोबाइल लिख दे…
एक रात बिजली नहीं थी और चिंटू को माचिस की जरुरत पड़ी.
सब तरफ माचिस ढूंढ़ी, पर कहीं नहीं मिली.
आखिर में मन मारकर, मोमबत्ती बुझाकर सो गया...
खाने में बाल मिलने पर पति अपनी खूबसूरत पत्नी से- जानेमन जुल्फों को संभाल लिया करो,
पत्नी- शर्माते हुए, आप भी न.
पति- ज्यादा इतराने की जरूरत नहीं है. अगली बार खाने में बाल मिला, तो सौतन ले आऊंगा...