24 April 2024

जय का जवाब सुनकर उड़े वीरू के होश, पढ़िए वायरल चुटकुले

वीरू- सुना है, कि शादियां आसमान में ही तय हो जाती हैं, जय- बिल्कुल ठीक, लेकिन यह भी याद रखना कि तूफान और बिजली भी आसमान से ही कड़कती हैं...

चिंटू को मच्छर ने काटा तो वो उसे मारने के लिए रातभर कमरे में दौड़ता रहा. सुबह हो गई मगर मच्छर नहीं मरा. चिंटू बोला-चलो मार नहीं पाया तो क्या हुआ, रातभर मैंने इसे भी तो सोने नहीं दिया...

सुधांशु किसी लड़की के घर रिश्ता लेकर गया. लड़की की मां बोले – "हमारी बेटी तो अभी पढ़ाई कर रही है. सुधांशु बोला- “कोई बात नहीं जी, हम एक घंटे बाद आ जाएंगे...

सरकार ने फरमान जारी किया चालक, पुरुष हो या स्त्री टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी... यह खबर सुनकर पत्नी ने अलमारी खोली और बोली- हे भगवान... अब इतने सारे मैचिंग के हेलमेट खरीदने पड़ेंगे... पति ने एक्टिवा बेच दी...

लड़के ने पूछा क्या कीमत है तेरी मुहब्बत की, लड़की मुस्कुराकर बोली Samsung Galaxy j7 लड़के ने कहा जा बहन  तेरा घर आबाद करे हम खुद Nokia 1208 कि बैटरी मे कागज फंसा कर गुजारा कर रहें हैं...

टीचर- बच्चों बताओ अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए? चिंटू- चुपचाप खुजा कर सो जाना चाहिए। क्योंकि आप रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे...