24 April 2024

बॉस के सवाल का लड़के ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर छूटेगी हंसी 

चिंटू- अगर कोई गलती हो जाए तो पता है क्या करना चाहिए? पिंटू- क्या...? चिंटू- शांति से बैठकर सोचना चाहिए कि नाम किसका लगाना है..

इंटरव्यू में बॉस ने पूछा - क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है? लड़का- हां. बॉस- कुछ बोल के दिखाओ. लड़का- डूगना लागान डेना पडेगा बुवन. बॉस- बॉस बेहोश...

पति- मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है, जल्दी से एंबुलेंस के लिए कॉल लगाओ पत्नी- हां, लगाती हूं अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ पति- रहने दो, अब थोड़ा ठीक लग रहा है...

लड़का- बाबा कोई नौकरी नहीं लग रही, इंजीनियर हूं, कोई उपाय बताइए. बाबा- बेटा कौन सी ब्रांच है. लड़का- इलैक्ट्रीकल. बाबा- फिर तो मुझे नहीं पता बेटा, क्योंकि मैं मेकेनिकल से था...

चिंटू- यार तू कल इतना दुखी क्यों था? पिंटू- मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए ₹5000 लिए थे. चिंटू- लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है? पिंटू- मेरी पत्नी साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है...

बेटी- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ. बाप - थैंक गॉड... मेरे पैसे और समय दोनों बच गए. बेटी - पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रखकर गई है. बाप बेहोश...