टीचर के सवाल का स्टूडेंट ने दिया ऐसा जवाब, जानकर नहीं रुकेगी हंसी
चिंटू दुखी होकर बैठा था...
पिंटू ने पूछा- क्या हो गया, इतना परेशान क्यों है?
चिंटू- यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं.
पिंटू- क्यों?
चिंटू-चिंता से यार...
पिंटू- किस बात की चिंता है तुझे?
चिंटू- बाल झड़ने की...
चिंटू ने नाई की दुकान खोली...पिंटू एक दिन चिंटू की दुकान पर शेविंग कराने आया।चिंटू ने पिंटू से पूछा- मूंछ रखनी है क्या?पिंटू- हांचिंटू ने पिंटू की मूंछ काट दी और बोला-ले रख ले, जहां तुझे रखनी हो...
नौकर- मैडम घर में मेहमान आए हैं,शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, क्या करूं?मैडम- अरे डरता क्यों है, न्यू विम बार में 100 नींबुओं की शक्ति है, डाल दो 2 बूंद.नौकर बेहोश...
टीचर (स्टूडेंट से): तुम पंछी के बारे में सब जानते हो?स्टूडेंट: हां.टीचर: अच्छा ये बताओ कौन सा पंछी उड़ नहीं सकता?स्टूडेंट: मरा हुआ पंछी...
लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया.उसने सोचा क्यों न लड़की से अंग्रेजी में बात करूं?उसने लड़की से पूछा- इंग्लिश चलेगी ना?लड़की- जी प्याज और नमकीन साथ हो तो देशी भी चलेगी...
पत्नी- मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है
पति- ओह, पर मैं तो तुम्हारे साथ शॉपिंग पर जाने की सोच रहा था
पत्नी- जानू, मैं तो मजाक कर रही थी
पति- मैं भी मजाक ही कर रहा था, चल उठ के खाना बना...