23 Feb 2024

शख्स ने दोस्त से की अकेले-अकेले खाने की शिकायत, मिला ये मजेदार जवाब

पहला दोस्त - क्या कर रहे हो भाई? दूसरा दोस्त - खा रहा हूं भाई...! पहला दोस्त - अकेले-अकेले...? दूसरा दोस्त - अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले...

पति- क्या कर रही हो तुम? पत्नी- आसमान देख रही हूं. अच्छा एक बात बताओ पति- हां पूछो. पत्नी- वो कौन सी चीज है जो तुम रोज देख सकते हो पर ला नहीं सकते ? पति तुरंत बोला- पड़ोसन...

पत्नी- सूजी के हलवे में चीनी कम है. पति- लेकिन ये तो उपमा बनाया था मैंने. पत्नी- अच्छा, उपमा में नमक ज्यादा है. पति बेहोश...

चिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था, एक विदेशी आदमी आया और उसने चिंटू को रोका. चिंटू- ऐसे आचनक से सामने आ गया, मरेगा क्या? विदेशी- मुझे ताज महल जाना है. चिंटू- तो जा ना, सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब...

पति भागा भागा होटल मेनेजर के पास आया और चिल्लाता हुआ बोला. जल्दी चलो, मेरी बीवी खिड़की से कूद कर जान देना चाहती है. मैनेजर- मैं क्या करूं? पति- खिड़की नहीं खुल रही है...

पत्नी के तलाक देने के बाद, एक शख्स ने अपने दोस्त से पूछा- अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी? दोस्त ने कहा - नहीं, अब तो मैं ज्यादा खुश हूं. पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था, अब एक का ही करना पड़ता है. सुनते ही जोर जोर से हंसने लगा दोस्त...

मैडम- क्लास में जो बेवकूफ हो वो खड़ा हो जाए. गप्पू मसूमियत से खड़ा हो गया. मैडम- क्या तुम बेवकूफ हो? गप्पू- नहीं मैडम आप अकेली खड़ी थीं इसलिए मुझे अच्छा नहीं लगा...