10 November 2023

दारू पीकर देर रात घर पहुंचा पति, पत्नी के हाथ में झाड़ू देख कही ये बात

दारू पीकर पति रात घर पहुंचा, तो पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी थी
पति- कितना काम करेगी तू? ला ये झाड़ू मुझे दे दे, रात के 2 बजे हैं, सोना नहीं है क्या? 
कुछ तो अपना ख्याल कर पगली...

भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो, डिग्री-विग्री ले लो...
लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर Push और Pull देखते ही
2-3 सेकंड के लिए सोचना जरूर पड़ता है कि
दरवाजा धकेलना है कि खींचना.

चप्पू- यार ये शादी के जोड़े कौन बनाता है?
रोहन- ऊपर वाला बनाता है.
चप्पू- हे ऊपर वाले... मैं तो दर्जी को दे आया.

पुलिस- हम पुलिस हैं दरवाजा खोलो
मंटू- क्यों?
पुलिस- हमें कुछ बात करनी है.
मंटू- तुम लोग कितने हो?
पुलिस- हम तीन हैं.
मंटू- तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है.

पुलिस- हम पुलिस हैं दरवाजा खोलो
मंटू- क्यों?
पुलिस- हमें कुछ बात करनी है.
मंटू- तुम लोग कितने हो?
पुलिस- हम तीन हैं.
मंटू- तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है.

पति- वैक्सीन लगवा ली?
पत्नी- हां लगवा ली.
पति- फेसबुक पर तो फोटो अपलोड की नहीं तुमने.
पत्नी- फोटो तो खींच ली है, पर जब 25 साल वालों की बारी आएगी, तब अपलोड करूंगी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.