दादी-पोते की ये बातचीत पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी हंसी, पढ़ें वायरल चुटकुले
दादी और पोता आपस में बात करते हुए.
दादी- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है. देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है.
पोता- दादी लकवा नहीं, वह सेल्फी ले रही है...
इंग्लिश ग्रामर की टीचर- आज हम Noun पढ़ेंगेटीचर- लड़की सबसे हंसकर बात करती है,इसमें लड़की क्या है?पिंटू- मैडम जी वो लड़की बिगड़ी हुई है,किसी लड़के के चक्कर में पड़ी है...
छोटू बार में रो रहा था.
चिंटू- क्यों रो रहे हो?
छोटू- और क्या करू?
जिस लडकी को भुलाना चाहता हूं,
उसका नाम ही याद नहीं आता...
पहला दोस्त - क्या कर रहे हो भाई?
दूसरा दोस्त - खा रहा हूं भाई.
पहला दोस्त - अकेले-अकेले.
दूसरा दोस्त - अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले...
पत्नी- हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है,लगता है डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा.पति- अरे उसमें डॉक्टर को क्या बताना?वो तो जितना है उतना दुखेगा ही.बस तब से ही पति कोमा में है...
थप्पड़ मारने पर नाराज पत्नी से पति बोला-'आदमी उसी को मारता है जिससे वो प्यार करता है.'पत्नी ने हसबंड को 2 थप्पड़ मारे और बोली- 'आप क्या समझते हैं मैं आपसे प्यार नहीं करती'...