By Aajtak.in
3 Jan 2024
जब दादा ने पोते से कहा- तेरी टीचर आ रही हैं छुप जा, मिला ये मजेदार जवाब
दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा. पोता- पहले आप छुप जाओ, आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है.
भिखारी- कुछ खाने को दे दो. आदमी- बाबा कल की रोटी खालोगे? भिखारी- हां खा लूंगा. आदमी- तो कल आना.
चिंटू- आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा
रास्ता काट दिया.
बंटी- फिर?
चिंटू- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का
एक्सीडेंट हो गया, साला हमसे पंगा लेगी.
लड़की- तू इतना अच्छा है, फिर तेरी कोई गर्लफ्रेंड क्यों नहीं? लड़का- तू बन जा. लड़की- नहीं, तू तो मेरा बेस्ट फ्रेंड है! लड़का- बस इसीलिए नहीं है.
लड़का- आपका नाम क्या है? लड़की- पहन कर बताऊं या दिखा कर? लड़का- क्या मतलब? लड़की- पायल लड़की- और आपका? लड़का-आप दोगी या मैं देकर बताऊं? लड़की- क्या मतलब? लड़का- पप्पी
कार से टकरा कर कबूतर बेहोश हो
गया!
एक आदमी उसे उठाकर घर ले
गया और पिंजरे में डाल दिया!
कबूतर को होश आया और बोला- आईला
जेल हो गई, वो कार वाला मर गया
क्या...
चिंटू- मेरी बीवी बहुत अच्छी है. मुझे इतनी सर्दी में पानी गर्म करके देती है. पिंटू- नहाने के लिए? चिंटू- नहीं बर्तन धोने के लिए!
ये भी देखें
बच्चों को सोच समझकर दें ज्ञान वरना हो सकता है ऐसा हाल, पढ़ें वायरल चुटकुले
भारत के बेरोजगार प्रेमी आखिर क्यो हैं दुखी... पढ़ें Viral Jokes
बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर इंजीनियर पिता ने लगाया अंगूठा! वजह जान उड़ेंगे होश
पति-पत्नी के बीच लड़ाई का मुख्य कारण क्या होता है? जवाब जान कंट्रोल नहीं होगी हंसी