मुझे टेररिस्ट ने पकड़ लिया है...' Employee के कहने पर बॉस ने दिया गजब जवाब
Employee : हेलो बॉस, मुझे टेरेरिस्ट ने पकड़ लिया है, दोनों हाथ काट दिए, आंख फोड़ दी, किडनी निकाल ली... Boss : देख ले…. हो सके तो आजा, आज Audit है.
एक टीचर ने बच्चे से पूछा : स्कूल क्या है?? बच्चे ने जवाब दिया : स्कूल वो जगह है.. जहां पर हमारे पापा को लूटा जाता है और हमें कूटा जाता है.
कर्मचारी :- सर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए. बॉस :- छुट्टी एक शर्त पर मिलेगी. ये बताओ कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?' कर्मचारी :- सर हो सकता है बाहुबली ने कटप्पा को छुट्टी नहीं दी हो. बॉस :- कितने दिन की छुट्टी चाहिये?
टीचर – संजू यमुना नदी कहां बहती है ? संजू – जमीन पर टीचर – नक्शे में बताओ कहां बहती है ? संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा...
टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ? स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.
शिंटू- सुबह-सुबह पड़ोसन बोल रही थी कि मेरे पेट में चूहे दौड़ रहे हैं... बिंटू - तो फिर तुमने क्या किया...? शिंटू - मैंने उसे चूहे मारने की दवा खिला दी... दो घंटे से सो रही है, थैंक्यू भी नहीं बोला...!!!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.