17 August 2024

मच्छरों से निजात पाने का नयाब तरीका... जानकर नहीं रुकेगी हंसी

पापा ने कहा सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. टीटू- बस तो आज कमरे में सिगरेट जला कर रखूंगा. सारे मच्छरों के फेंफड़े खराब कर दूंगा.

टीचर- मेरे पापा काम पर गए हैं- इसका Future Tense बताओ?
स्टूडेंट- वो कल भी जाएंगे किसी के बाप में हिम्मत हो तो रोक के दिखाए.

डॉक्टर- तुम गटर में कैसे गिर गए?
शराबी- बदकिस्मती है क्या बताऊं..
गटर का ढक्कन खुला था, मुझे लगा
Social Distancing वाला गोला है.

चीकू सुबह-सुबह मंदिर गया... बाबा- बेटा 10 रुपये दे दे... चीकू ने 10 रुपये दे दिए... बाबा- बाबा तुझसे खुश हुआ बच्चा, मांग क्या मांगता है? चीकू- 20 रुपये दे दो. बाबा बेहोश.

रमेश- हैलो जान कैसी हो,
महिला- तू चिंटू बोल रहा है ना?
रमेश- अरे वाह, मेरी आवाज पहचान लिया.
महिला- तेरे पापा का नाम हीरालाल ही है ना.
रमेश- अरे वाह.
महिला- अबे गधे मैं तेरी मां बोल रही हूं, 
रमेश- मजाक क्यों कर रही हो पम्मी
अरे बेवकूफ पम्मी की जगह मम्मी का नंबर लगा दिया है.

पिंकी बहुत तेजी से स्कूटी चला रही थी, उसने रेड लाइट क्रॉस कर दी.. ट्रैफिक पुलिस- स्कूटी साइड करो, तुम्हारा चालान कटेगा. पिंकी- सर मुझे माफ कर दो. ट्रैफिक पुलिस- तुम्हें रेड लाइट नहीं दिखी थी क्या? पिंकी- दिखी तो थी पर आप नहीं दिखे, न जाने कहा छुप कर बैठे थे.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.